#हरदोई:- माधोगंज- सरस्वती शिशु मंदिर माधोगंज मे हवन पूजन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ#
#हरदोई:- माधोगंज- सरस्वती शिशु मंदिर माधोगंज मे हवन पूजन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ#
#हरदोई: माधोगंज- जगन्नाथ महेश्वरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे आज छात्र -छात्राओं एवं आचार्यो, प्रधानाचार्य द्वारा हवन -पूजन कर नये सत्र का शुभारम्भ किया गया#
#सत्र 2024-2025के प्रारम्भ मे बच्चों, आचार्यो द्वारा प्रत्येक कार्य को ब्यवस्थित करने का संकल्प लिया, नवीन सत्र की रूप रेखा एवं समस्त गतविधियों पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने दिशा निर्देश करते हुए प्रकाश डाला, अध्ययन अध्यापन एवं उच्च शिक्षा के लिए आज भी सरस्वती शिशु मंदिर का अहम् स्थान है#
No comments