Breaking News

#हरदोई:- अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में उत्तराखण्ड राज्य के जनपद चम्पावत एवं पिथौरागढ़ में निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद के 870 होमगार्ड्स जवानों की बसों जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आर0आर0 इण्टर कालेज प्रागंण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया#

#इस अवसर पर जिलाधिकारी ने होम गार्ड्स जवानों की सलामी ली तथा उपस्थित होम गार्डर्स जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश और वहां का वातावरण काफी अच्छा है परन्तु जिन जवानों को स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत है, वह अपने साथ अपनी दवायें अवश्य रखें और जनपद की मर्यादा बनाये रखने के लिए निर्वाचन के दौरान अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें तथा मतदान निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न करायें। इस अवसर पर जिला कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि जनपद से चम्पावत के लिए 700 तथा पिथौरागढ़ के लिए 170 होम गार्ड्स जवानों को जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया गया है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे#

No comments