#हरदोई:- बघौली- गांजा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार#
#हरदोई:- बघौली- गांजा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार#
#हरदोई: बघौली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्जन पुरवा निवासी परबिंद पुत्र हरिश्चन्द्र रविवार की सुबह डबलनहर डोली के पास खडा था वही चौकी प्रभारी अवधेश सिंह हेड कांस्टेबल ग्यानधर फतेहबहादुर सिंह मोनू विश्वनाथप्रताप आदि पूरे फोर्स के साथ बघौली चौराहा से कस्बा की तरफ जा रहे थे।पुलिस की गाडी देखकर भागने लगा जिसे दौड़कर पकडा जिसके पास झोले मे एक किलो चार सौ ग्राम बरामद हुआ पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया#
No comments