Breaking News

#हरदोई:- सुरसा- ग्रामीणों के लिए जल जीवन मिशन बना मुसीबत#


#हरदोई:- सुरसा- ग्रामीणों के लिए जल जीवन मिशन बना मुसीबत#

#हरदोई: सुरसा- ब्लॉक के गाँव रामपुर की ये तस्वीरें हैं, जहाँ जल जीवन मिशन के तहत RCC को बड़ी JCB मशीन से तोड़कर पाइप डाला गया, लेकिन उसे सही से बंद नहीं किया गया, जिसके कारण आम आदमी को पैदल निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सौरभ मिश्रा शेखर का कहना है कि रास्ता अवरुद्ध होने से किसान अपने खेत का अनाज घर तक कैसे पहुंचाएँगे#

#इस बारे में शोध छात्र संदीप राजवंशी का कहना है कि जहां जहां यह मिशन पहुँचा है, वहाँ के लोगो को इस मिशन ने घरों में कैद कर दिया है, सड़के इस तरह की कर दी गई है कि इंसान पैदल भी चलने में लड़खड़ा जाता है। ठेकेदार सड़क की मरम्मत के नाम पर बस खानापूर्ति कर रहे है#

No comments