#हरदोई:- मतदान के दौरान सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- मतदान के दौरान सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: शनिवार को रसखान प्रेक्षागृह में दो पालियों में लोकसभा चुनाव में लगने वाले माइक्रो ऑब्जेर्वर का प्रशिक्षण हुआ।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने माइक्रो ऑब्जेर्वर से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी वेबकॉस्टिंग वाले बूथों पर माइक्रो ऑब्जेर्वर रहेंगे। मतदान के दौरान सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित प्रारूप पर सूचना भरकर जमा करें। पीठासीन अधिकारी व अन्य कार्मिकों के दायित्वों के बारे में जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जेर्वर का दूसरा प्रशिक्षण जनरल ऑब्जेर्वर द्वारा किया जायेगा। अनुपस्थित रहने वाले माइक्रो ऑब्जेर्वर को प्रशिक्षण का दूसरा मौका दिया जायेगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। उन्होंने कार्मिकों से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments