Breaking News

#हरदोई:- सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए गए अवधेश त्रिपाठी#


#हरदोई:- सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए गए अवधेश त्रिपाठी#

#हरदोई: स्काउट गाइड से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में, शिक्षक संगठन, एनसीसी और क्रीड़ा के क्षेत्र  में कई वर्षों तक मेहनत और लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले अवधेश त्रिपाठी को अंग वस्त्र भेंट कर सभी ने सम्मानित किया। उनके कार्यकाल की सभी ने सराहना की#

#शहर के जीआईसी स्थित स्काउट भवन में स्काउट गाइड के पदाधिकारीयों, क्रीड़ा प्रभारियों व शिक्षकों की ओर से सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक जिला कीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी को डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद से लेकर जिले के एक दर्जन से अधिक कॉलेज के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया। किसी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तो किसी ने स्मृति चिन्ह तो किसी ने फूल माला पहनाकर  उनको सम्मानित किया। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। इस मौके पर स्काउट गाइड के पूर्व मुख्य आयुक्त तुलसीराम कनौजिया, उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष अभय शंकर गौड़, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री संडीला तहसील के स्काउट गाइड के सहायक कमिश्नर आशीष सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व स्काउट गाइड के जिला सचिव राजेश तिवारी, गंगा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिराम सिंह आर आर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य सुधाकर बाजपेई, स्काउट मास्टर पंकज वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, प्रेमलता वर्मा, रफी अहमद के प्रधानाचार्य अमित वर्मा सहित अन्य बहुत से शिक्षक मौजूद रहे#

#इन पदों पर रहकर निभाते रहे जिम्मेदारियां#

#हरदोई: माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी अक्टूबर माह  में भरावन स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज खसरौल से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं । स्काउट के जिला कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में तो सन 1984 से हैं। लेकिन  माध्यमिक शिक्षा में  1998 से शिक्षा के क्षेत्र में है। वह माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कई पदों पर रहे। उन्होंने बताया कि  वह राजकीय  मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ के भी प्रभारी प्रधानाचार्य रहे। इसके अतिरिक्त वह 6 माह तक राजकीय इंटर कॉलेज बेगमगंज संडीला में भी प्रधानाचार्य पद रहे। वह अपने शैक्षिक कार्यकाल में माध्यमिक क्रीड़ा सचिव के पद वर्ष 2003 से 2024 तक कार्यरत रहे। इसके साथ ही वह वर्ष 2003 से 2018 तक एनसीसी ऑफिसर सीनियर डिवीजन भी रहे। 17 वर्ष तक एनसीसी के लेफ्टिनेंट पद पर रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ में 17 वर्ष तक राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रहे। पांच वर्ष तक संडीला तहसील के नोडल अधिकारी भी रहे। जिला स्काउट गाइड में वह वर्ष 2006 से 2022 तक 18 तक सचिव के पद पर रहे। वर्तमान समय में वह जिला कमिश्नर स्काउट हैं। उनके कार्यकाल में जिले की स्काउट गाइड की टीम ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। वहीं खेल कूद के क्षेत्र में भी उनके दिशा निर्देशन में जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश और नेशनल स्तर तक में मेडल हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया#

No comments