#हरदोई:- एसपी ने सेवानिवृत्त चार पुलिस कर्मचारियों को दी विदाई#
#हरदोई:- एसपी ने सेवानिवृत्त चार पुलिस कर्मचारियों को दी विदाई#
#हरदोई: पुलिस विभाग में सेवाएं देने वाले चार पुलिस कर्मचारियों की सेवानिवृति के बाद विदाई कार्यक्रम रखा गया। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान समय-समय पर विपरित परिस्थितियां आती रहती हैं। इनसे निपटते हुए विभाग में लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड न समझ कर समाजसेवा के कार्यों में लगें। परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी#
#एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद,जय सिंह,व हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश,इंद्र मोहन सिंह सेवानिवृत्त हुये हैं।इस दौरान सीओ सिटी अंकित मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे#
No comments