#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनितिक दलों की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनितिक दलों की बैठक#
#हरदोई: मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 50 ईवीएम कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए चिन्हित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को एनआईसी कक्ष में ईवीएम के रैण्डमाइजेशन के दौरान जिलाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहें। ईवीएम की सार्टिंग के समय प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि प्रति परिवार एक वोटर गाइड दी जाएगी तथा मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता को दी जाएगी। इनका वितरण 7 मई तक करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय को निर्देश दिए कि इपिक वितरण की सूचना राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जाये। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों का जिलाधिकारी ने समाधान किया। उन्होंने नामांकन की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जुलूस बिना अनुमति न निकाला जाये। कार्यक्रमों की अनुमति अधिक से अधिक ऑनलाइन ली जाये। अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे#
No comments