Breaking News

#हरदोई:- रसखान प्रेक्षागृह में माईक्रोऑब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न#


#हरदोई:- रसखान प्रेक्षागृह में माईक्रोऑब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न#

#हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु रविवार को रसखान प्रेक्षागृह में दो पालियों में माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ। प्रथम पाली में हरदोई लोकसभा व द्वितीय पाली में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के माईक्रोऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण हुआ। प्रथम पाली प्रशिक्षण में जनरल ऑब्जर्वर हरदोई लोकसभा एम सुन्दरेश बाबू ने कहा कि माईक्रोऑब्जर्वर अपने व्यवहार में निष्पक्षता बनाये रखें। अपनी भूमिका को सभी लोग पूरी तरह से समझ लें। यह देखें कि मतदान केंद्र ओर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन हो रहा हो। अपने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ऑब्जर्वरों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाये। मतदान के उपरांत निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करे। अपने मतदान केंद्र के बारे में पूरी जानकारी रखें। वेबकॉस्टिंग व वीडियोग्राफ़ी वाले बूथों की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने बताया कि सुबह 5:30 तक मॉक पोल प्रारम्भ हो जायेगा। समय से अपने मतदान केंद्र पर पहुंचें। अपने जनरल ऑब्जर्वर से लगातार संपर्क में रहें#

#द्वितीय पाली प्रशिक्षण में बोलते हुए जनरल ऑब्जर्वर मिश्रिख टीवाई भट्ट ने कहा कि सभी माईक्रो ऑब्जर्वर चुनाव आयोग के आँख और कान की तरह कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। पीठसीन अधिकारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments