Breaking News

#हरदोई: संडीला- अवैध खनन पर बिफरा भाकियू ग्राम प्रधान समेत प्रशासन पर लगाए मिली भगत के आरोप, प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को संबोधित ज्ञापन सौंपा#


#हरदोई: संडीला- अवैध खनन पर बिफरा भाकियू ग्राम प्रधान समेत प्रशासन पर लगाए मिली भगत के आरोप, प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सण्डीला को संबोधित ज्ञापन सौंपा#

#हरदोई: संडीला- तहसील क्षेत्र में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को लेकर राजू गुट के भा.कि.यू ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर एस.डी.एम को ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामसभा मीतों के मजरे दुगाई में स्थित गाटा संख्या 443 तथा 485 खजुहा तालाब के नाम से जाना जाता है। इस खजुहा तालाब से औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की जा रही एक इकाई के लिए अंधाधुंध खनन किया जा रहा था। खनन की स्थिति इतनी भयावह है कि लोडर और डंपर के आने जाने से डामर रोड कच्ची सड़क में बदल गया है। अब तक सैकड़ों डंपर मिट्टी का खनन किया जा चुका है। इसके पूर्व ग्रामसभा कुरना में भी मिट्टी का इसी प्रकार अवैध खनन किया गया। जहां खनन किया गया है वहां बड़े बड़े गहर गड्डे बन गए हैं।अवैध खनन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि उनके द्वारा खनन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार सूचनाएं देकर कार्रवाई की मांग की गयी लेकिन कार्रवाई करना तो दूर की बात उन्हें यह कहकर चुप करा दिया गया कि यह बहुत हाई प्रोफाइल मामला है, आप अपने काम से काम रखें और चक्कर में न पड़ें। इससे ग्राम कुरना और मीतों के स्थानीय जनप्रतिनिधि खामोश होकर बैठ गए। सूत्र बताते हैं कि इस अंधाधुंध खनन को लेकर क्षेत्रीय विधायक से भी संपर्क किया गया लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई।इस अंधाधुध खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह अन्य पदाधिकारियों के साथ विरोध प्रकट करने के लिए तहसील परिसर पहुंचे और वहां प्रदर्शन करेन के बाद एस.डी.एम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्होंनें खनन कर रही कई गाड़ियों को रोक लिया था लेकिन पुलिस ने उन गाड़ियों को वहां से यह कहकर हटवा दिया कि मिट्टी के खनन का परमिशन है। और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया है कि वहां ग्राम सभा मितों के प्रधान उमेश सूर्य और कताई मिल चौकी इंचार्ज अजीम खान इन दोनों की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इस पर संज्ञान लिया जाए और कार्रवाई की जाए#

No comments