#हरदोई:- संडीला- ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई की ईद-उल-अजहा नमाज़#
#हरदोई:- संडीला- ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई की ईद-उल-अजहा नमाज़#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत शांतिपूर्ण संपन्न हुई ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह 8:30 पढ़ाई गई ईदगाह में मौलाना अख्तरी और मौलाना यामीन ने पढ़ाई।संडीला कोतवाली क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार भाईचारे व आपसी सौहार्द के बीच मनाया गया। आज ईदगाह में मुस्लिम भाईयों ने ईद-उल-अजहा नमाज अदा की। मुस्लिम भाईयों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रश्मों रिवाज के साथ मनाया। ईदगाह स्थल पर नमाज अदा करने के पश्चात गले मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-अजहा बकरीद की बधाई दी। प्रशासन द्वारा ईदगाह व मस्जिदो के इई गिर्द चौकसी बरती गई। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह एस डीएम तन्या सिंह,सीओ शिल्पा कुमारी,ई.ओ विजेता गुप्ता,कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा संडीला, बाजारो व सड़कों एवं गावों में गश्त करते दिखी पुलिस । ईदगाह पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा,के साथ पुलिस बल की निगरानी में ईद उल अजहा की नमाज संपन्न हुई। शक्ति मोबाइल टीम व कोबरा टीम ने कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रखी पयनी नजर नमाज अदा करने के पश्चात जानवरों की कुर्बानी देकर बकरीद त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दु-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी#
No comments