Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- जयेष्ठ के अंतिम मंगलवार को भक्तो ने राहगीरो को प्रसाद वितरण किया#


#हरदोई:- माधोगंज- जयेष्ठ के अंतिम मंगलवार को भक्तो ने राहगीरो को प्रसाद वितरण किया#

#हरदोई: माधोगंज- ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी के भक्तों ने नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर भक्तों ने राहगीरों को प्रसाद वितरण किया#

#माधोगंज कस्बे के सदर बाजार मार्ग पर हरदेव राजा मंदिर पर सत्यम,मनु,रामपाल,ने पूड़ी सब्जी, बड़े मंदिर पर मुनेश मिश्र,अनूप, रामलीला मैदान में अमित गुप्ता,पंकज संदीप ने पूड़ी सब्जी सर्वेश्वरानंद आश्रमपर शर्बत, युवराज शर्मा घनश्यान शर्मा ने बूँदी का प्रसाद पड़रिया बाबा, मुड़िया खेड़ा के कबीरा बाबा आश्रम, ग्राम हुमायूं पुर में समाजसेवी राहुल गुप्ताने पूड़ी सब्ज़ी संकट मोचन हनुमान मंदिर तिकोनिया पार्क से देवीदेवताओं की झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली गई।इसी प्रकार कई स्थानों पर शर्बत,छोला चावल,पूड़ी,बूंदी आदि का प्रसाद वितरण हुआ। नगर में सदर बाजार से लेकर नजहाई चौराहा तक कई स्थानों पर प्रसाद वितरण हुआ। चौराहे के निकट प्रत्यूष कनौजिया डिम्पल तथा दीपू अवस्थी , रामू राठौर रामशंकर कुशवाहा, रोहित , रमेश यादव, राजेश गुप्ता सहित मोहल्ले वासियो की मदद से बैंक के निकट पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया#

No comments