Breaking News

#हरदोई:- संडीला- त्यौहार पर न डाली जाए कोई परंपरा,शिल्पा संपन्न#कुमारी, बकरीद और झण्डा मेला को लेकर शांति कमेटी की बैठक#


#हरदोई:- संडीला- त्यौहार पर न डाली जाए कोई परंपरा,शिल्पा संपन्न#कुमारी, बकरीद और झण्डा मेला को लेकर शांति कमेटी की बैठक#

#हरदोई: संडीला- आगामी बकरा इंद के त्यौहार और प्रस्तावित महावीर झण्डा मेला को लेकर शांति कमेटी की बैठक में बोलते हुए सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि दोनों त्यौहारों पर कोई नई परंपरा शुरू न की जाए। साथ ही साथ त्यौहारों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाए।कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस बैठक में पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री,कई मुस्लिम धर्म गुरुओं,सभासदों और प्रबुद्धजन ने भाग लिया। इस बैठक में बोलते हुए संडीला सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि सभी त्यौहार प्रेम और भाईचारा उत्पन्न करने के लिए होते हैं और संडीला का तो यह इतिहास है कि यहां सदैव प्रेम,भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहा है तथा सभी संडीलावासी इस परंपरा को आगे भी बनाए रखेंगे। उन्होंनें कहा कि बकरा ईद के अवसर पर किसी नए स्थान अथवा खुले में कुबार्नी न की जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुबानी न हो,साथ ही साथ सॉलिड वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मौके पर विशेष रूप से मुशतैद रहेगा। पीस कमेटी की बैठक में ईदगाह कमेटी की ओर से बारह सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें नगर में सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा मार्ग प्रकाश की व्यवस्था किए जाने के साथ साथ मोबाइल कूड़ा गाड़ियां चलाने और बकरा मण्डी की सुरक्षा की मांग भी रखी गयी। पूर्व चेयरमैन महावीर जी झण्डा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने कहा कि झण्डा मेला के दौरान सफाई, पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के साथ साथ सड़कों की मरम्मत भी कराई जाए।पीस कमेटी की बैठक में बोलते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इससे खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी से त्यौहारों पर शांति व्यवस्था में सहयोग दिए जाने की अपील की। ग्राम भिठौली से आए एक व्यक्ति ने इस दौरान शिकायत की कि ईद उल फितर की नमाज के दौरान उसके गांव में कुछ लोगों ने हंगामा किया था। इस घटना की पुनरावृत्ति रोकने की व्यवस्था की जाए। इसपर सीओ शिल्पा कुमारी ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक दशा में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और नमाज के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी#

No comments