#हरदोई:- संडीला- काम कर रहे मजदूर की नींव धंसने से हुईं दर्दनाक मौत#
#हरदोई:- संडीला- काम कर रहे मजदूर की नींव धंसने से हुईं दर्दनाक मौत#
#हरदोई: संडीला- कस्बे में मकान की नींव खोद रहे एक मजदूर की उस समय दर्दनाक मौत हो गयी जब वह अचानक मलबे में दब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला इमाम चौक निवासी इकराम अपना मकान बनवाने के लिए नींव की खुदाई करवा रहे थे। नींव की खुदाई कर रहे मोहल्ला काजी सराय निवासी 45 वर्षीय रफीक पुत्र नासिर नींव के अंदर थे। इसी बीच में खुदा हुआ मलबा अचानक उनके ऊपर भरभराकर ढह गया और यही नहीं उक्त नींव भी फट गयी, जिससे रफीक मलबे में दब गए। लोगों ने आनन फानन मलबा हटाकर उन्हें निकाला, लेकिन तब तक वे मरणासन्न हो गए थे। लोग उन्हें उठाकर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रफीक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी नूर बानो, दो पुत्र तथा एक पुत्री है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी#
No comments