Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- मुल्क में खुशहाली और अमन की दुआ के लिए उठे लाखों हाथ#


#हरदोई:- पिहानी- मुल्क में खुशहाली और अमन की दुआ के लिए उठे लाखों हाथ#

#हरदोई: पिहानी- नगर व ग्रामीण क्षेत्र पंण्डरवा किला जाजूपारा गजुआखेडा अब्दुल्ला नगर देहलिया आदि गांव में

ईद-उल-अजहा की नमाज#

#ईदगाह व मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई पंण्डरवा किला जामा मस्जिद इमाम हाफिज अबरार ने ईदगाह में नमाज अदा कराई और# 

#मुल्क में खुशहाली और अमन की दुआ मांगी अबरार हाफिज जी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा गरीब बेसहारा बीमारों की शिफा के लिए मांगी दुआ उठे लाखों हाथ#

#इसके बाद लोगों ने अपने अपने घरों में पहुंचकर कुर्बानी दी। पंण्डरवा किला जामा मस्जिद इमाम ने मौलाना हाफिज अबरार ने बताया कि# 

#कुर्बानी के मायने खुदा को राजी करना है कुर्बानी का मकसद अपने रब के हुक्म को मानना है एक दूसरे की मदद करना गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना एक दूसरे पर कुर्बान होना#

#मौलाना अबरार हाफिज जी ने बताया की कुर्बानी का बेहतर तरीका यह है कुर्बानी हुए जानवर के तीन हिस्से किए जाना सुन्नत है कुर्बानी का पहला हिस्सा अपने घर परिवार वालों के लिए दूसरा हिस्सा अपने दोस्त अहबाब रिश्तेदार पड़ोसी तीसरा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बांटना सुन्नत है कुर्बानी के बाद ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी दूसरे धर्म के लोगों के जज्बात को ठेस पहुंचे। इस्लाम में दूसरों को तकलीफ पहुंचाना बड़ा गुनाह माना गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुर्बानी की वीडियो और फोटो अपलोड न करने की अपील की#

#कस्बा पिहानी के करावा रोड स्थित ईदगाह में मौलाना उस्मान गनी की जानिब से ईद की नमाज अदा कराई गई। कटरा बाजार जामा मस्जिद में मौलाना सुलेमान, शिया जामा मस्जिद में मौलाना फरमान अली ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद देश में खुशहाली और अमन की दुआ मांगी#

#ईदगाह पर नगर पालिका परिषद पिहानी के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ,कोतवाल पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ ,लेखपाल आशीष कुमार कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी उपनिरीक्षक मेराज, नितिन तोमर राजेंद्र यादव मोहित कुमार मौजूद रहे#

#इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रही तैनाती#

No comments