Breaking News

#हरदोई:- सांडी- निलंबित सिपाही ने गर्रा नदी में कूदकर दी जान#


#हरदोई:- सांडी- निलंबित सिपाही ने गर्रा नदी में कूदकर दी जान#

#हरदोई: सांडी- थाना क्षेत्र के बरौली गांव के पास एक सिपाही पिता को फोन पर जान देने की बात कहकर गर्रा नदी में छलांग लगाकर कूद गया। सिपाही इन दिनों निलंबित चल रहा था और पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैनपुर निवासी रामू सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह 2018 में सिपाही के पद पर नियुक्त हुआ था। पिता के मुताबिक इन दिनों पीलीभीत के पूरनपुर थानें में उसकी तैनाती थी तथा वह अपनी पत्नि रश्मी के साथ वहीं रहता था। मृतक सिपाही शनिवार देर रात पीलीभीत से हरदोई आया और बरौली में गर्रा पुल के पास पंहुचा और उसने पिता को फोन कर कहा कि वह आज जिन्दा नहीं मिलेगा।इतना कहते हुए गर्रा नदी मे छलांग लगा दी। देवेंद्र ने बताया कि उसका बेटा काफी परेशान लग रहा था। पुल पर पर्स, मोबाइल और गमछा रखा मिला। रविवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सिपाही का शव बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि रामू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है#

No comments