#हरदोई:- पिहानी- श्रमिक जन शक्ती ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन#
#हरदोई:- पिहानी- श्रमिक जन शक्ती ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन#
#हरदोई: पिहानी- भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ती के पदाधिकारियों ने जनहित की जन समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी पिहानीअरुण कुमार को ज्ञापन दिया#
#विकास खंड पिहानी के ग्राम नेदुरा में आवास की लाभार्थी सबाना पत्नी खालिद खां के नाम सरकार के द्वारा आवास दिया गया लेकिन सचिव गांव की राजनीति में आकर चयनित नहीं कर रहे हैं। जबकि 20 वर्षों से लाभार्थी परिवार से अलग निवास करती है। कच्ची छत है। किसी प्रकार का कोई वाहन नाम नहीं है। लाभार्थी पात्र है। चयनित कर आवास का लाभ दिए जाने की मांग की है#
#विकास खंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम छोटटू पुरवा में बदुल्ला आदि के मकान के सामने से निकली नाली,खड़ंजे पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा,अवैध कब्जा कर किया जा रहा अवैध कब्जा ग्राम प्रधान की सह पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा,नाली खड़ंजे को कब्जा मुक्त कराया जाए#
#विकास खंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम राभा में गौशाला की जमीन चयनित हुई लेकिन अभी तक गौशाला नहीं बनी और न ही आवारा पशु पकड़े गए। अविलंब आवारा पशु पकड़वाए जाएं और गौशाला बनवाई जाए#
#विकास खंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम पंडरबा किला में हैंड पंपो की मरम्मत नहीं हुई। और मरम्मत, रिबोर के नाम पर निकले गए पैसे। पूरे गांव के हैंड पंपो की मरम्मत कराई जाए अवैध निकाले गए धन की रिकवरी और संबंधित अधिकारियों,ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर फरहान अहमद जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा,सरफराज खां तहसील उपाध्यक्ष,रूफैद खां ब्लॉक अध्यक्ष,मनोज राठौर, कमलेश राठौर,बदुल्ला सहित सैकड़ों किसान साथी मौजूद रहे#
No comments