#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा व कार्यक्रम विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा 30 जून तक सभी विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्र बन्द किये जाएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में बैठें। अधिष्ठान से सम्बंधित समस्याओं के लिए शिक्षकों को अनावश्यक कार्यालय में न दौड़ाया जाये। कार्यालय में दलाली न पनपने दी जाये। स्कूल चलो अभियान की तैयारी कर ली जाये। खण्ड विकास अधिकारी के साथ ऐसे मुहल्लों की सूची बना ली जाये जहाँ के बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जाते हैं। ग्राम पंचायत वार एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। ग्राम प्रधानों से भी इस सम्बन्ध में संवाद किया जाये। नगरीय निकायों में वार्ड सदस्यों से संपर्क किया जाये। ऑपरेशन कायाकल्प में अवशेष मानकों का संतृप्तीकरण जल्द सुनिश्चित किया जाये। सभी स्कूलों में चहारदीवारी सुनिश्चित की जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरसा को अधिक संख्या में स्कूलों में बाउंड्रीवाल न होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्य पूरे कराये जाएं। कुछ विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन न हो पाने के कारण उन्होंने सम्बंधित अधिशाषी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शाहाबाद में विद्यालयों में अधूरे कामों को लेकर उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्ज़र भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द पूरी की जाये। निर्माणाधीन विद्यालयों का कार्य जल्द पूरा किया जाये। कार्यक्रम विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पोषाहार वितरण की रिपोर्ट तथ्यों के साथ प्रेषित की जाये। पोषाहार से सम्बंधित बिल किसी भी स्तर पर लंबित न रखा जाये। प्रत्येक माह की 3 तारीख तक बिल सीडीपीओ के पास भेज दिए जाएं। 5 तारीख तक बिल उपायुक्त एनआरएलएम को वापस किये जाएं। 7 तारीख तक बिल भुगतान हेतु भेज दिए जाएं। पोषाहार का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बच्चों को आंगनबाडी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। सभी केंद्रों पर स्टील के बर्तनों की खरीद कर ली जाये। कुपोषित सैम व मैम बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के गंभीरता से प्रयास किये जाएं। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिला तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ब्लॉक स्तर पर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। ग्राम स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments