Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- चतुर्थ बड़े मंगलवार को रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति द्वारा धूमधाम से किया गया भंडारे का आयोजन#


#हरदोई:- शाहाबाद- चतुर्थ बड़े मंगलवार को रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति द्वारा धूमधाम से किया गया भंडारे का आयोजन#

#हरदोई: शाहाबाद- में रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी एडवोकेट ने ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को शाहाबाद तहसील गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया#

#समिति के अध्यक्ष जी का कहना है कि जेष्ठ माह के बड़े मंगल का अलग ही महत्व है। ऐसी मान्यता है कि जब राम वनवास से वापस लौटे तो अवध क्षेत्र की जिम्मेदारी को लक्ष्मण जी को सौंपा गया था। लक्ष्मण जी के आगमन से पहले हनुमान जी भीषण गर्मी में भूखे-प्यासे दौड़-भाग कर पूरी तैयारियों में लगे थे। इसी लिए जेठ माह के मंगलवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिससे कोई भीषण गर्मी में भूखा-प्यासा न रहे।मान्यता है कि बजरंगबली बाबा रूप परिवर्तन कर भंडारा खाने के लिए आते हैं। यही कारण है कि हिरणाकश्यप नगरी यानी हरदोई में बड़े मंगल का विशेष महत्व है। जबकि आप हरदोई से बाहर जाएंगे तो इसका इतना अधिक महत्व नहीं दिया जाता। लेकिन अब धीरे-धीरे इसका प्रसार हो रहा है। भंडारा कार्यक्रम में समिति के संरक्षक संजय मिश्रा द्वारा महावीर जी का पूजन कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समिति के सदस्य गणों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ भंडारे में सहयोग रहा। कार्यक्रम में लेखपाल अमित मिश्रा पेशकार भूपेंद्र, सौरभ दुबे एडवोकेट,व तहसील के समस्त अधिवक्तागण, अधिकारी व कर्मचारी गण व समिति के पदाधिकारी मुकेश अग्निहोत्री,धनंजय दीक्षित व अन्य सदस्य लोग भी मौजूद रहे#

No comments