Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला- जेष्ठ के आखरी मंगल को महावीर झंडे में उमड़ा आस्था का सैलाब झंडे में दिखी गंगा जमुना की मिशाल, शेलेश अग्निहोत्री#


#हरदोई:- सण्डीला- जेष्ठ के आखरी मंगल को महावीर झंडे में उमड़ा आस्था का सैलाब झंडे में दिखी गंगा जमुना की मिशाल, शेलेश अग्निहोत्री#

#हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडा मेला होने से भक्तों के चेहरे खिले#

#हरदोई: सण्डीला- क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के सैकड़ों वर्ष प्राचीन पौराणिक और धार्मिक महत्व वाले श्री महावीर झंडे में आस्था का सैलाब देखने को मिला। जेष्ट के आख़री मंगल को निकलने वाले महावीर झंडों के जुलूस में आसपास के जनपद ही नहीं कई जगहे के भी झंडे शामिल हुए। सण्डीला कस्बे में निकलने वाली महावीर झंडों की शोभा यात्रा से पहले सुबह शीतला मन्दिर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना हुई। जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे झंडों की शोभा यात्रा शुरू हुई जो शोरा कोठी होते हुए मुरारेश्वर मन्दिर पहुंचा। जहां करीब एक घण्टे विश्राम के बाद पुलिस चौकी से होकर गुदड़ी,रानी जी का शिवाला दरगाह रोड होते हुए छोटे चौराहे से शाम लगभग छेः बजे इम्लियाबाग पहुंचा जहां आसपास गांव के झंडे और दर्जनों झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी।प्रशासन की भी रही पैनी नजर सीओ शिल्पा कुमारी,कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह व दिलेश सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा, बस अड्डा चौकी प्रभारी वीर प्रताप सिंह,एस आई प्रभात मिश्रा एवं भारी पुलिस बल तैनात, दीवान भीम बहदुर, कांस्टेबल आशीष सिंह, है काo भानु प्रकाश पाण्डेय,टीकम सिंह, महिला कांस्टेबल और अलग-अलग पुलिस फ़ोर्स की चप्पे चप्पे पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी व व्यवस्था में तैनात किए गए#

No comments