#हरदोई:- माधोगंज- मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया#
#हरदोई:- माधोगंज- मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया#
#हरदोई:- माधोगंज- भाजपा नेता व समाजसेवी रामनरेश आर्य ने श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन कर बूंदी प्रसाद का वितरण किया। भिठाई के उत्तर दिशा में ढाई किमी दूर सेखवापुर, खंधेरिया, सुमेरगंज के मध्य क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध पड़रिया बाबा देवधाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार शपथ ग्रहण कर कुशल नेतृत्व करने के उपलक्ष्य में श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ आयोजन किया गया। श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ का समापन होने के पश्चात् पं रमाकांत ने वैदिक मन्त्रोंच्चारण कर एसके डायग्नोस्टिक सेंटर माधौगंज के संचालक सन्दीप कुमार व उनकी धर्मपत्नी शालूरानी, संगीत कुमार एवं अनामिका, भैयालाल ने वैदिक मन्त्रों द्वारा पूजन हवन किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित जनसमूह ने जय श्रीराम के अलावा जय पड़रिया बाबा,जय हनुमान के गगनभेदी नारे भी लगाए।इस अवसर पर बाबा कालिदास प्रकाशचन्द्र, गिरवर सिंह, श्रीकांत कनौजिया तेंदुआ, भैयालाल, सुरेश चंद्र, महेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र कुमार खेमीपर, मंगतराम खंधेरिया, राजेन्द्र प्रसाद मोहद्दीनपुर नई बस्ती आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे#
No comments