Breaking News

#हरदोई:- प्रेक्षक ने दिया मोहम्मद जान को प्रशस्ति पत्र#


#हरदोई:- प्रेक्षक ने दिया मोहम्मद जान को प्रशस्ति पत्र#

#हरदोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लोकसभा हरदोई के प्रेक्षक सुंदरेश बाबू एम0 ने कर्मचारी मोहम्मद जान को प्रशस्ति पत्र दिया है। प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि मोहम्मद जान ने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक व लगन के साथ निर्वहन किया। वह योग्य, अनुभवी, मेहनती व ईमानदार व्यक्ति है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र सिंह चुडास्मा ने भी उनकी सराहना की है। मोहम्मद जान वर्तमान में पंचायती राज विभाग में कार्यरत हैं#

No comments