Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- माता रानी के जगराता में झूमे भक्त#


#हरदोई:- पिहानी- माता रानी के जगराता में झूमे भक्त#

#हरदोई: पिहानी- नगर के श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर स्थित कल रात्रि द्वितीय विशाल मां भगवती दुर्गा जागरण का आयोजन हुआ जिसमें विशाल रुद्र जागरण पार्टी की तरफ से कानपुर से मांशी त्रिवेदी ने लंगुरिया पर भजन कहे, सीतापुर से शिवांशु पंडित, मुरादाबाद से विकास सक्सेना ने तो अपने भजनों से लोगो का दिल जीत लिया, हरदोई से चित्रांश नमन, शाहजहापुरा से राधा कृष्ण की सुंदर सी झांकी ने श्याम चूड़ी बेचने आया पर नृत्य किया, मुरादाबाद से हनुमान जी और बाल रूप में हनुमान जी ने भी नृत्य किया, पिहानी कोतवाल ने भी अपनी हरमोनियम की ध्वनि से सुंदर से भजन प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीता, बरेली से मोनिकल का अघोरी दृश्य व भष्म आरती, काली माता की झांकी, उसके बाद शेर पर सवार होकर दुर्गा माता जी ने सभी भक्तो को दर्शन दिए फिर तारा रानी की कथा होकर दुर्गा जागरण का समापन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया जिसमे समिति के भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता, राहुल राठौर, शुभम गुप्ता, प्रखर गुप्ता, कुनाल सिंह, ऋषभ गुप्ता, शिवांशु गुप्ता, हर्षित सिंह, प्रतीक गुप्ता, रूपेश कुमार, अनूप कुमार, अभय गुप्ता, विनीत कुमार, मोहित पटवा, श्रजल सिंह, हेमंत गुप्ता, ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, विमलेश तिवारी, नवनीत बाजपेई, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष सागर पांडेय, ब्रजेश गुप्ता, विशाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे#

No comments