Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- भाकियू जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों पर झूंठे मुकदमें लिखे जाने का किया विरोध#


#हरदोई:- बेनीगंज- भाकियू जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों पर झूंठे मुकदमें लिखे जाने का किया विरोध#


#हरदोई:- बेनीगंज- भाकियू जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों पर झूंठे मुकदमें लिखे जाने का किया विरोध#

#हरदोई: बेनीगंज- सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद स्थानीय स्तर पर पत्रकारों का शोषण बंद नहीं हो रहा है। ऐसे ही एक मामले को लेकर संडीला तहसील में जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक के समक्ष भारतीय किसान यूनियन इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष रेखा दिक्षित ने विरोध करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा बीते 9 जून दिन रविवार को कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के रामपुर प्रतापपुर संपर्क मार्ग पर लकड़कट्टों द्वारा एक हरा भरा जामुन का पेड़ काट दिया गया। जिसको प्रकाशित करने वाले क्षेत्रीय पत्रकारों पर एससीएसटी का मुक़दमा दर्ज कराने के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि ऐसा पहले भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा वन रेंज कछौना के अन्तर्गत कोथावां क्षेत्र उपरोक्त गठजोड़ जीवन दायिनी वन संपदा के लिए अभिशाप बन चुका है। जिसके परिणामस्वरूप उपरोक्त गठबंधन के द्वारा जीवन को खुशहाली व प्राणवायु देने वाले हरे भरे छाया व फलदार वृक्षों को प्रतिदिन कई संख्या में अकारण अल्पायु में काट दिया जाता है। जिसका दुष्परिणाम संपूर्ण पर्यावरण पर पड़ता है। जब इस बाबत जुम्मेदार विभागीय लोगों से शिकायत की जाती है तो वही लोग लकड़ी दलालों व लकड़कट्टों के द्वारा शिकायतकर्ता जागरूक नागरिक के विरुद्ध धन बल के प्रभाव में फर्जी मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता है। वहीं एक सप्ताह पूर्व चर्चित जामुन प्रकरण में दोषीजन द्वारा शिकायतकर्ताओ के विरुद्ध झूँठा वाद दर्ज कराने का बेनीगंज कोतवाली में प्रयास किया जा रहा है। और उपरोक्त नापाक गठजोड़ अपने मंसूबों में सफल हो जाते हैं। जिसका कुप्रभाव क्षेत्र की संपूर्ण हरियाली पर पड़ता है। कहा एक पेड़ दस पुत्र समान तथा वातावरण में हो हरियाली तो जीवन में हो खुशहाली, की कहावतें उपरोक्त स्थिती में कभी भी चरितार्थ नहीं हो सकतीं। लिहाजा उपरोक्त नापाक गठबंधन के विरुद्ध शीघ्राधि शीघ्र दंडात्मक अंकुश लगाया जाना न्यायोचित होगा। जीवनदायी संपदा को तिरोहित करने वाले नापाक इरादे रखने वालों पर अबिलंब वैधानिक कार्यवाही की जाए। अन्यथा की स्थिती में 23 जून को कोथावां ब्लाक परिसर में सैकडों किसानों की उपस्थिति में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व भूंख हड़ताल की जायेगी। पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं पीड़ित पत्रकारों ने स्थानीय पुलिस को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है#

No comments