#हरदोई:- माधोगंज- बालाजी के भक्तों ने जगह जगह किया भंडारे का आयोजन, बालाजी के भक्तों ने जगह जगह किया भंडारे का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- जेष्ठ माह के शनिवार को बाला जी के भक्तों ने जगह जगह भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया।
कस्बे के बस स्टैंड चौराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के निकट बाला जी का पूजन कर शर्बत व छोला चावल के प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर ब्रजेश तिवारी,प्रदुम्न तिवारी, योगेश तिवारी ,विनोद कुमार, सोनू कश्यप, बाबुल कश्यप, मोनू कश्यप,आदि लोग मौजूद रहे । वही सदर बाजार रोड स्टेट बैंक के पास छोला पूड़ी, पुरानी गुड़मंडी बालाजी मंदिर पर पूड़ी सब्जी ,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके परअनिल वर्मा उमेश वर्मा दिनेश गुप्ता रंजू ओमर, अनुभव ओमर, जीतू ओमर, शम्भू तिवारी, अनमोल गुप्ता, ओमकार गुप्ता, मोहित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।माधोगंज/हरदोई
जेष्ठ माह के शनिवार को बाला जी के भक्तों ने जगह जगह भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया#
#कस्बे के बस स्टैंड चौराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के निकट बाला जी का पूजन कर शर्बत व छोला चावल के प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर ब्रजेश तिवारी,प्रदुम्न तिवारी, योगेश तिवारी ,विनोद कुमार, सोनू कश्यप, बाबुल कश्यप, मोनू कश्यप,आदि लोग मौजूद रहे । वही सदर बाजार रोड स्टेट बैंक के पास छोला पूड़ी, पुरानी गुड़मंडी बालाजी मंदिर पर पूड़ी सब्जी ,बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके परअनिल वर्मा उमेश वर्मा दिनेश गुप्ता रंजू ओमर, अनुभव ओमर, जीतू ओमर, शम्भू तिवारी, अनमोल गुप्ता, ओमकार गुप्ता, मोहित गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे#
No comments