#हरदोई:- बघौली- अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में लगीं आग#
#हरदोई:- बघौली- अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में लगीं आग#
#हरदोई: बघौली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरी में अज्ञात कारणों के चलते शाम 4 बजे राजेश पुत्र रामपाल के घर के बाहर दीवार पर पड़े छप्पर पर अचानक लगी आग से उसमें रखा भूसा , लकड़ी कुछ कपड़े जल कर खाक हो गये जबकि घर के लोग लुधियाना में मजदूरी कर रहें है इसी आग से पड़ोसी रघुनाथ के भी छप्पर में आग लग गई जिससे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घरों में करीब एक घण्टे के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा ग्रामीणों की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई#
No comments