#हरदोई:- पिहानी- श्री राम ने राक्षसों के संघार करने के लिए अवतार। आचार्य विनोद द्विवेदी#
#हरदोई:- पिहानी- श्री राम ने राक्षसों के संघार करने के लिए अवतार। आचार्य विनोद द्विवेदी#
#हरदोई: पिहानी- श्री मुरलेश्वर महादेव मन्दिर हरैया में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पाठ आज आज छठे दिन कानपुर से आये कथा व्यास विनोद कुमार द्विवेदी ने कथा में सुनाया की सीता स्वयंवर के लिए राजा जनक ने अनेकों राजा महाराजा महाराजाओं को आमंत्रण भेजा आमंत्रण पाकर सभी राजा महाराजा सीता स्वयंवर के लिए आए राजा जनक ने ऋषि विश्वामित्र को भी आमंत्रण भेजा ऋषि विश्वामित्र श्री राम और लक्ष्मण के साथ सीता स्वयंवर में आए वहां दूर-दूर से आए राजाओं ने धनुष को हिला भी नहीं पाया जब कोई धनुष को नहीं उठा पाया तो राजा जनक ने चिंता करते हुए कहा कि हमें लगता है यह धरती अब वीरों से खाली हो गई है उनकी बातों को सुनकर सीता स्वयंवर में बैठे लक्ष्मण ने कहा कि राजा जनक आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए इस सभा में दशरथ नंदन सूर्यवंशी श्री राम जी भी बैठे हैं जिस सभा में एक भी रघुवंशी बैठा हो वहां ऐसी बात नहीं करनी चाहिए फिर ऋषि विश्वामित्र ने श्री राम को धनुष उठाने की आज्ञा दी श्री राम ने ऋषि विश्वामित्र को प्रणाम करते हुए शिव जी का आवाहन किया और धनुष को उठाकर जैसे ही प्रत्यंचा खींची धनुष टूट गया धनुष के टूटते ही देवताओं ने जय जय कार की और पुष्प बरसाए श्री राम जी की जय जय कार के जयकारों से राजा जनक का महल गुंजायमान हो उठा#
#श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक रामकुमार मिश्रा, मनीष मिश्रा, सतीश मिश्रा, कथा सुनाने आए सभी भक्तों का आभार प्रकट किया श्रीमद भागवत कथा सुनाते हुए कथा व्यास विनोद कुमार द्विवेदी#
No comments