Breaking News

#हरदोई:- कछौना- ग्राम पंचायत त्यौरी मतुआ में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- कछौना- ग्राम पंचायत त्यौरी मतुआ में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन#

#हरदोई: कछौना- विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्यौरी मतुआ में द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) / ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों का आयोजन गुरुवार को किया गया। पाठशालाओ मे रोहित सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक ने ग्राम मतुआ के कृषको को श्रीअन्न फसलो के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि श्रीअन्न के अन्तर्गत ज्वार, बाजरा, रागी, सावां एवं कोदो आदि फसले शामिल है। इन फसलो को कम पानी और कम खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता होने से इन फसलो की लागत कम आती है। वर्तमान मे बाजार मे श्रीअन्न की मांग बढने से अच्छे दाम प्राप्त हो रहे है। कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के बारे मे बताया कि किसान भाई (एफपीओ) बनाकर सामूहिक रुप से उच्च तकनीकी की खेती कर सकते है और संगठित रुप से अपना उत्पाद बाजार मे बेच कर अच्छा दाम प्राप्त कर सकते है। पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुये बताया कि किसान भाई अपने खेतो मे पराली मे आग कतापि न लगाये पराली को खेत मे वेस्ट डीकम्पोजर का घोल बनाकर छिडकाव करे जिससे पराली खाद मे परिवर्तित हो जाती है। सुपर सीडर के माध्यम से गेहूँ की सीधी बुवाई करे जिसमे पराली छोटे-छोटे टुकडो मे कटने के उपरान्त खेत मे ही सडकर खाद में परिवर्तित हो जाती है। इसके अलावा किसान भाई अपने नजदीकी गौशाला मे पराली दो खाद लो योजना के अन्तर्गत दो ट्राली पराली देकर एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है। खरीफ फसलों के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढाने के लिए उन्नतशील तकनीकी के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा किसान पाठशाला मे कृषि विभाग, गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं कृषि यंत्रीकरण, पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा तथा पीएम किसान सम्मान निधि एवं ई केवाईसी के बारे में ट्राइकोडर्मा एवं बावरिया के उपयोग के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग कछौना के सहायक तकनीकी प्रबंधक  रोहित सिंह के द्वारा किया गया। सोलर पंप की जानकारी किसान की जुबानी मतुवा के लालता सिंह, अचीवर कृषक के द्वारा दी गयी#

#इस अवसर पर ग्राम प्रधान असद शाहिद, सामाजिक कार्यकर्ता/पत्रकार पी०डी०गुप्ता, सुन्दर लाल, राम बाबू, राजेन्द्र मौर्य पंचायत मित्र, गंगा प्रसाद मौर्य, सुंदरलाल मौर्य, अनिल द्विवेदी, बंगाली दादा, मोहम्मद आरिफ, मुमताज अली, शिवदीन कश्यप, योगेंद्र मौर्य, पंचायत सहायक मनीष द्विवेदी, अमृत लाल शर्मा, समर बहादुर सिंह, राजेश कुमार वर्मा, सेवा निवृत शिक्षक राम भजन, सत्यपाल वर्मा सहित सैकड़ों समानित किसान उपस्थित रहे#

No comments