Breaking News

#हरदोई:- पाली बाउंड्री वॉल के नीचे दबाकर 1 मवेशी की हुई मौत और 2 मवेशी घायल, मुआवजे की मांग#


#हरदोई:- पाली बाउंड्री वॉल के नीचे दबाकर 1 मवेशी की हुई मौत और 2 मवेशी घायल, मुआवजे की मांग#

#हरदोई: पाली- कस्बे के मोहल्ला बाजार स्थित डाक बंगले की बाउंड्री बाल बारिश के कारण गिर गई, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई जबकि दो मवेशी घायल हो गए। पशु मालिकों ने मुआवजे की मांग की है#

#ज्ञात हो कि पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में जिला पंचायत का एक डाक बंगला बना हुआ है, जो की जीर्ण छीर्ण अवस्था में है। डाक बंगले की मरम्मत की मांग काफी दिनों से कस्बे वासियों द्वारा की जा रही है पर जिला पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बीते दिनों से हो रही बारिश की वजह से डाक बंगले की बाउंड्री बाल बगल में छोटी फील्ड पर बंधी भैंसों के ऊपर गिर गई थी, जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई जबकि दो भैंसों को भी चोटें आईं थी। पशु मालिकों ने सोमवार को बताया कि उन्होंने मामले की सूचना लेखपाल सहित अन्य जिम्मेदारों को भी दी पर कोई झांकने नहीं आया। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है#

No comments