#हरदोई:- टोडरपुर- उधारी के रुपए मांगने को लेकर बिकलांग के साथ हुई मारपीट रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई:- टोडरपुर- उधारी के रुपए मांगने को लेकर बिकलांग के साथ हुई मारपीट रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई: टोडरपुर- उधारी के रुपये न देने के मामले में पीड़ित विकलांग ने आरोपी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित के कई बार कहने पर कई दिनों से आज दे दूंगा कल दूंगा कहकर गुमराह कर रहा रुपए न देने को लेकर विकलांग के साथ मारपीट हुई है मामला बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के भदेउना गाँव का है जहां पीड़ित विकलांग प्रशांत पुत्र हरगोविंद सिंह उम्र 24 ने थाने में तहरीर दी जिसमें बताया कि शिव सिंह को मैंने एक हफ्ता पहले 1850 रुपये दिये थे वह अब दे नहीं रहे हैं तीनों भाइयों ने एकजुट होकर तीनों भाई संतबॉक्स ,जसवंत सिंह पुत्र गढ लक्ष्मी नारायण ने समय लगभग शाम 5:00 बजे उन पर हमला कर दिया जिसमें हमारे हाथ में चोट आई है जिस संबंध लिखित का शिकायती पत्र बेहटा गोकुल थाने पर दिया बेहटा पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी इंद्रेश यादव ने बताया की घायल विकलांग को इलाज के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर जांच कर आरोपी पर विधि कार्रवाई की जाएगी#
No comments