#हरदोई:- पाली- ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन#
#हरदोई:- पाली- ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन#
#हरदोई: पाली- परिषदीय स्कूलों में सोमवार से बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू हो गई है, लेकिन इस हाजिरी व्यवस्था का शिक्षक जमकर विरोध कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की नियमित और समय से उपस्थित को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार से ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी किया था। शिक्षकों को सुबह 8 बजे तक विद्यालयों में पहुंचकर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति देनी थी, लेकिन इस फैसले के खिलाफ शिक्षक लामबंद हो गए हैं और उन्होंने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया#
#भरखनी ब्लॉक क्षेत्र में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए शिक्षक सोमवार को हाथ पर काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे। वहीं सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध जताया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार का यह आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक है। शिक्षक काली पट्टी बांधकर ही स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र के भरखनी, पाली, सांडीखेड़ा, पैंतापुर, रायपुर, कहारकोला आदि गांव के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध स्वरूप हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ शिक्षक करुणा कांत मिश्रा, जूनियर शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी अश्वनी मिश्रा राजू, वेद प्रकाश शुक्ला, जनार्दन मिश्रा, ब्रजराज प्रजापति, शिवानंद बाजपेई आदि शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन अटेंडेंस के फैसले के विरोध में उन्होंने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया है और उनका यह विरोध ऑनलाइन अटेंडेंस व्यवस्था की खामियों को दूर करने तक जारी रहेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के जरिए भेजा जाएगा#
No comments