Breaking News

#हरदोई:- संडीला- ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया बहिष्कार#


#हरदोई:- संडीला- ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया बहिष्कार#

#हरदोई: संडीला- महानिदेशक द्वारा जारी आदेश जिसमें दिनांक 8 जुलाई से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों,अनुदेशको को फेस रिकग्नाइजेशन द्वारा प्रातः विद्यालय समय से 15 मिनट पहले व अपराह्न विद्यालय में छुट्टी के समय में ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पूरे प्रदेश के शिक्षक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रतिदिन काली पट्टी बांधकर विद्यालय में रहकर अव्यवहारिक आदेश का पूर्ण बहिष्कार व विरोध प्रकट करते हुए शिक्षण कार्य करेंगे।फेस रिकॉग्निशन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।दिनाक 15 जुलाई को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि तब तक आदेश वापस नहीं लिया गया तो जुलाई के अन्तिम सप्ताह में महानिदेशक महोदय के लखनऊ कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व, विभाग का होगा। इसी क्रम में आज प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर वि ख संडीला के सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों ने फेस रिकोग्नाइजेशन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का शत प्रतिशत वहिष्कार किया। महानिदेशक महोदया को ग्रामीण अंचल के दुर्गम रास्ते तालाब बने विद्यालय और उनकी आवागमन के साधनों की समस्या और उनके कष्टों का एहसाह तक नई है। सुदूर विद्यालयों की तुलना शहर के कार्यालयों से करना कहां से व्यवहारिक है। सबसे पहले जो कार्यालयों शहरों में स्थित है वहां के कर्मचारियों को फेस रिकोग्नाइजेशन ऑनलाइन हाजिरी लागू करे। अव्यवहारिक आदेश समक्ष से परे है। इसे वापस होने तक बहिष्कार विरोध जारी रहेगा। जबकि बेसिक शिक्षा नियमावली व कर्मचारी नियमावली में इस तरह का कोई प्राविधान नहीं है#

No comments