Breaking News

#हरदोई:- कैराती पुरवा गांव में भरा बाढ़ का पानी, गांव पहुंचे एस डी एम धौरहरा, किया यह काम#


#हरदोई:- कैराती पुरवा गांव में भरा बाढ़ का पानी, गांव पहुंचे एस डी एम धौरहरा, किया यह काम#

#कैराती पुरवा गांव में भरा बाढ़ का पानी, गांव पहुंचे एस डी एम धौरहरा, किया यह काम#

#कैराती पुरवा गांव में भरा बाढ़ का पानी, गांव पहुंचे एस डी एम धौरहरा#

#लखीमपुर। तहसील धौरहरा क्षेत्र के ग्राम कैरातीपुरवा ब्लॉक ईशानगर तहसील धौरहरा में बाढ़ खंड द्वारा कटान रोधी कार्य कराया गया था। उसमे से एक किनारे का लगभग 30 मीटर मिट्टी का कार्य पानी के तेज बहाव के कारण बह गया । जिससे कैराती पुरवा गांव में करीब 1.5 फिट पानी भर गया है। जलभराव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार ने भ्रमण किया और ग्राम वासियों के लिए शाम को लंच पैकेट वितरण की व्यवस्था की । वहीं राजस्व टीम के साथ अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को आवश्यक निर्देश दिए गए है#

No comments