#हरदोई:- माधोगंज- तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ की छाया में बैठे लोगों पर पलटी#
#हरदोई:- माधोगंज- तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ की छाया में बैठे लोगों पर पलटी#
#घटनास्थल पर चार लोगों की मौत कई घायल#
#हरदोई: माधोगंज- सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार बस बिल्हौर कटरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी में घुसकर पलट गई। सड़क किनारे पेड़ के नीचे छाया में बैठे तीन महिला व एक पुरूष की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर डीएम एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया#
#माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखनपुर निवासी रहमत अली ने जानवर को बांधने के लिए सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहता है। मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे सड़क किनारे खड़े पेड़ की छाया में रिश्तेदारों के साथ चारपाई पर बैठे थे उसी समय बिलग्राम की ओर से तेज रफ्तार प्राइवेट बस उन्हें रौंदते हुए झोपड़ी पर पलट गई। चारपाई पर बैठे रहमत की पुत्री आइसा 45 वर्ष पत्नी उस्मान निवासी बांसा मल्लावां, सासु हसाना 75 वर्ष पत्नी अली रजा व सुफियान 25 वर्ष पुत्र सफी मोहम्मद निवासी हेवली थाना कासिमपुर व बहन ननहक्की#
#पत्नी अलाउद्दीन ग्राम सढ़ीला टड़ियावां की दर्दनाक मौत हो गई। वही मुस्कान 16 वर्ष पुत्री रहमत अली शेखवापुर व अमानत डेढ़ वर्ष पुत्र उसमान निवासी बांसा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम बिलग्राम राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जेसीबी से बस को हटाकर घायलों को सीएचसी भेजा। रंजना 30 वर्ष पत्नी सचिन क़िदवई नगर, नगीना 52 वर्ष पत्नी मोहम्मद अहमद पटेल नगर पश्चिम, सुधा देवी 45 वर्ष पत्नी रामदास भूड़ पुरवा, मानसिंह 34 वर्ष पुत्र भैयालाल सखेड़ा साण्डी आदि घायलों ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह से कहा कि बस में लगभग 30 सवारी थी। बस तेज रफ्तार से चल रही थी अचानक पलट गई#
No comments