Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- बाबा मंशा नाथ मंदिर मार्ग ले रहा आस्था की परीक्षा, सावन माह में शिव भक्तों को होगी पीड़ा#

#हरदोई:- बिलग्राम- बाबा मंशा नाथ मंदिर मार्ग ले रहा आस्था की परीक्षा, सावन माह में शिव भक्तों को होगी पीड़ा#

#हरदोई: बिलग्राम- कस्बे में पौराणिक बाबा मंशा नाथ मंदिर है। आपको बता दें कि बाबा मंशा नाथ के आने और जाने के लिए मार्ग तो है लेकिन इस मार्ग को बिलग्राम कस्बे की ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा आधा अधूरा बनवाया गया है। कस्बे के पीपल चौराहा से गुलाब बड़ी चुंगी तक रोड की स्थित बिल्कुल दयनीय है जगह-जगह सड़क गड्ढे और उसमें कंक्रीट आदि पड़े देखे जा सकते हैं। कस्बे की सड़क पीपल चौराहा से गुलाब बाड़ी चुंगी तक बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। यूं तो सूबे की डबल इंजन सरकार धार्मिक स्थलो को लेकर काफी सजग रहती हैं लेकिन बिलग्राम कस्बे की ट्रिपल इंजन सरकार सड़कों को लेकर लगातार सड़को को दुरुस्त कराने के लिए लंबे-लंबे वादे करती रहती है लेकिन जल्दी होता कुछ भी नहीं और जो बिलग्राम कस्बे की ट्रिपल इंजन सरकार के द्वारा सड़कों का निर्माण कराया गया उन सभी में भ्रष्टाचार होने की शिकायत जिला अधिकारी महोदय एवं मंडल आयुक्त महोदय लखनऊ से की गई जिसकी जांच नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सच प्रभात चौधरी के पास लंबित बताई गई है। आगामी सावन माह को लेकर बिलग्राम कस्बे की ट्रिपल इंजन सरकार के मुखिया एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे सावन माह में आने वाले शिव भक्ति कांवरिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आपको बताने की कस्बे के पौराणिक बाबा मंशा नाथ मंदिर पर सावन माह में मेला लगता है और आने जाने वाले कांवड़ियों को काफी परेशानी होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक सार्थक मिश्रा एवं सुनील ने बताया कि पौराणिक मंदिर होने के नाते यहां हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं कांवर चढ़ाने के लिए आते हैं सड़क जर्जर होने के चलते शिव भक्त कावरियों को परिक्रमा एवं दंडवत करने में काफी दिक्कतें होंगी लेकिन नगर पालिका के ट्रिपल इंजन सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।वही बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफ़ैयत गंज स्थित प्राचीन शिवाला मंदिर को जाने वाले मार्ग की भी स्थिति काफी दयनीय है प्राचीन शिवाला मंदिर में भी कस्बे सहित आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त कांवरिया कांवर को चढ़ाने आते हैं#

No comments