#हरदोई:- कछौना- एमएलसी ने अपनी निधि से विद्यालय प्रांगण में लगवाई हाईमास्ट लाइट#
#हरदोई:- कछौना- एमएलसी ने अपनी निधि से विद्यालय प्रांगण में लगवाई हाईमास्ट लाइट#
#हरदोई: कछौना- संविलियन विद्यालय कछौना के प्रांगण में सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने अपनी निधि से हाईमास्ट लाइट प्रांगण में लगवा दी है। हाईमास्ट लाइट लगवाने से प्रांगण रोशन हो गया हैं#
#बताते चले जन सरोकार मंच के अध्यक्ष पी०डी० गुप्ता व शिक्षाकर्मी सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ पप्पू ने विद्यालय प्रांगण में हाई मास्ट लाइट लगवाने हेतु सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल से अनुरोध किया था। इस पर उन्होंने खुशी व्यक्त की, उन्होंने बताया हमारी प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय से हुई हैं। शिक्षकों के त्याग व परिश्रम से एक अच्छा नागरिक बन सका। उन शिक्षकों की मेहनत से नींव मजबूत हुई। उन सभी की प्रेरणा से आज मैं सदस्य विधान परिषद में पहुंचकर समाज के कार्य आ रहा हूं। इस विद्यालय के विकास के लिए सतत प्रयासरत हूं, मुझे काफी खुशी मिली, एक बार बचपन की यादें ताजा हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी के०के० त्रिपाठी ने विधायक के इस कदम की सराहना की। हाई मास्ट लाइट लगने से विद्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को काफी खुशी मिली। दूधिया रोशनी से प्रांगण काफी अच्छा लगने लगा है। वही भविष्य में प्रांगण में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हाईमास्ट लाइट से सुविधा मिलेगी#
No comments