#हरदोई:- जनपद के लेखपालों की समस्याओं को लेकर संगठन ने सदर सभागार में की बैठक#
#हरदोई:- जनपद के लेखपालों की समस्याओं को लेकर संगठन ने सदर सभागार में की बैठक#
#हरदोई: रविवार को उ०प्र० लेखपाल संघ कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक तहसील सदर सभागार में संघ के जिला अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई#
#बैठक में जनपद की पांचों तहसीलों के अध्यक्ष/मन्त्री द्वारा वर्तमान में शासकीय/अतिरिक्त क्षेत्रों के दायित्वों के निर्वहन में आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में सुझाव/विचार व्यक्त किए गये। पदाधिकारियों ने अवशेष आय-जाति-निवास,क्राप कटिंग,कृषि गणना,एग्री स्टेक,नेट चार्ज,पीएम किसान, मानदेय भुगतान, लम्बित एरियर,बोनस, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, चिकित्सा अवकाश एरियर,एसीपी निर्धारण,आनलाइन पोर्टल फीडिंग,खसरा, विरासत,ई-डिस्ट्रिक्ट में आने वाली समस्याओ के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किए#
#जिला अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रकाश मिश्र व जिला मन्त्री अनिल कुमार शुक्ल द्वारा उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि उक्त समस्याओं के निराकरण के लिये उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर समाधान कराया जायेगा।इस अवसर पर जिला उपमन्त्री सन्दीप शुक्ला, लेखापरीक्षक वीरेश राजपूत,तहसील सदर अध्यक्ष-मन्त्री मनोज कुमार यादव विनीत अवस्थी,तहसील सवायजपुर से कनिष्ठ उपाध्यक्ष अफसर अली,नैमिष नंदन, हर्षवर्धन सिंह,सुबोध सिंह,तहसील सण्डीला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, तहसील शाहाबाद से संजीव यादव, बिलग्राम के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, राजीव लोचन पंत, श्रीपाल वर्मा, विजयपाल आदि लेखपाल उपस्थित रहे#
No comments