#हरदोई:- पूर्व एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार की बढ़ी मुश्किलें#
#हरदोई:- पूर्व एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार की बढ़ी मुश्किलें#
#डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजकर की स्वीकृत राजस्व निरीक्षक व लेखपाल हुए निलंबित#
#हरदोई: ग्राम पंचायत फरीदापुर तहसील सदर में लगभग 71 अपात्रो को भूमि आवंटन (पट्टे) हुए थे ।यह सभी पट्टे उन लोगो को किए गए थे जिन लोगो के पास पहले से ही भूमि थी#
#जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था#
#नियम विरुद्ध किए गए भूमि आवंटन के प्रकरण में हरदोई प्रशासन ने कार्यवाही शुरु कर दी है#
#उपरोक्त प्रकरण में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक राजकुमार व लेखपाल सोमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है#
#इसके अलावा तत्कालीन एस0डी0एम0 स्वाति शुक्ला व तहसीलदार प्रतीक त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु शासन को संस्तुति भेजी गई है #
#नायब तहसीलदार आभा चौधरी के निलंबन और विभागीय कार्यवाही के लिए राजस्व परिषद को पत्र भेजा गया है#
No comments