#हरदोई:- संडीला- पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार#
#हरदोई:- संडीला- पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार#
#हरदोई: संडीला- किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के पिता ने एसपी से की शिकायत, संडीला पुलिस पर मामला दबाने का आरोप" शीर्षक से जीपीए न्यूज़ चैनल पर खबर प्रसारित होने का असर हुआ। संडीला पुलिस ने आज पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया#
#आपको बताते चलें कि सण्डीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में एक किशोरी के साथ बलात्कर के मामले में पीड़िता के पिता ने एसपी से शिकायत की थी। शिकायती पत्र में पीड़िता के पिता ने यह आरोप भी लगाया था कि संडीला पुलिस आरोपित दुष्कर्मी को बचाने का प्रयास कर रही है#
No comments