#हरदोई:- फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण 28 फ़ाइलेरिया मरीजों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट#
#हरदोई:- फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण 28 फ़ाइलेरिया मरीजों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट#
#हरदोई: अहिरोरी ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोंडाराव में आज राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता उपचार(एमएमडीपी) किट वितरित किये जाने का साथ ही इसको लेकर फ़ाइलेरिया मरीजों को प्रशिक्षित भी किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत मेवाराम ने कहा जैसा कि सुना है यह मच्छर के काटने से होती है इसका इलाज नहीं है केवल इससे बचाव की दवा खाकर ही बचा जा सकता है इसलिए मच्छर के काटने से बचें। घर व आस-पास सफाई रखें, जल जमाव न होने दें जिससे कि मच्छर न पनपें तथा सभी लोग फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खायें और परिवार, पड़ोस में अन्य लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर फ़ाइलेरिया निरीक्षक अरविन्द चौधरी ने फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के तरीके बताये और व्यायाम करके दिखाया उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम करने से सूजन नहीं बढ़ेगी और साफ सफाई व देखभाल से किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होने पायेगा। इसलिए ही एमएमडीपी किट दी गयी है जिसका उपयोग फ़ाइलेरिया अंगों की देखभाल के लिए करें। पीएसपी-सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) शिल्पी वर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म(पीएसपी) बना है जिसके सदस्य ग्राम प्रधान, फ़ाइलेरिया मरीज, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटेदार, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हैं और वह स्वयं भी इस प्लेटफॉर्म की सदस्य हैं। वह सभी समय-समय पर इस तरह की बैठक का फ़ाइलेरिया को लेकर चर्चा करते हैं साथ ही गाँव में लोगों को इसके कारण और बचाव के बारे में बताते हैं। इस अवसर पंचायत सचिव विशाल बाबू, ज्ञान सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, सहायक शोध अधिकारी घनश्याम वर्मा, पीएसपी सदस्य एवं ग्राम प्रधान तरन्नुम बानो, आशा कार्यकर्ता, मंजू देवी सीमा देवी, राजेश्वरी देवी, बिटाना देवी, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफ़ॉर) के प्रतिनिधि तथा 28 फ़ाइलेरिया मरीज मौजूद रहे#
No comments