Breaking News

#हरदोई:- सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#


#हरदोई:- सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी#

#हरदोई: द्वारा ग्राम पंचायत लोन्हारा विकास खण्ड कछौना मे आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया और उनका मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये#

#ग्रामीण चौपाल में विद्युत विभाग,ग्राम्य विकास विभाग,समाज कल्याण विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन विभाग, पंचायत राज विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग,खाद्य रसद विभाग,आयुष्मान कार्ड हेतु कैम्प लगाया था। मुख्य विकास अधिकारी निर्देशित किया गया किया गया कि सभी विभाग सायंकाल 05 बजे तक स्टाल लगाकर जनसामान्य की समस्याओं का समाधान करायेंगे। खबर लिखे जाने तक 18 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके थे,आयुष्मान कार्ड पाकर कार्डधारकों के चेहरे पर अलग की खुशी देखी गयी#

#चौपाल में लगाये गये स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में 89 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण (वी0पी0 एवं शुगर) किया गया,जिनमें 28 लोगों में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर उन्हें आवश्यक औषधिया एवं चिकित्सीय परार्मश दिया गया#

#ग्रामीण चौपाल में शिव शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह को 06 लाख का सी0सी0एल0 स्वीकृत पत्र बैंक आफ इण्डिया,लोन्हारा द्वारा वितरित किया गया#

#ग्रामीण चौपाल में 08 आवेदकों द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन किया गया,जिनको जॉच कर तत्काल राशन कार्ड जारी करने के निर्देश मौके पर उपस्थित पूर्ति निरीक्षक को दिये गये#

#मुख्य मंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया गया#

#मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चौपाल में स्कूलों में शिक्षण कार्य,आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन, हैण्डपम्पों का रख-रखाव, पेयजल परियोजना के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ग्रामीणों द्वारा पाइप पेयजल परियोजना में पानी न आने की शिकायत की गयी । मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता,जलनिगम द्वारा अवगत कराया गया कि 2010 परियोजना बनी थीं,जिसे पुनः रेक्ट्रोफिटिंग में लिया गया है,जिसके अन्तर्गत निर्माण कराया जायेगा#

#ग्रामवासियों द्वारा नये खाद स्टोर को खोले जाने की मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ए0आर0सी0एस0 को उक्त के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये#

#ग्रामवासियों द्वारा विद्युत आपूर्ति अनियमित होने तथा विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की गयी । मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता विद्युत वितरण खण्ड सण्डीला को दो दिन ग्राम में ही कैम्प लगाकर ग्रामवासियों के बिल सुधारने के निर्देश दिये गये#

#ग्रामवासियों द्वारा सफाई कर्मी के ग्राम में न आने, सामुदायिक शौचालय न खुलने की शिकायत की गयी । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित सामुदायिक शौचालय खुलवाने एवं रोस्टर के अनुसार सफाई कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सामुदायिक शौचालय की जियो टैग फोटो 03 माह तक प्रतिदिन व्हाटसेप के माध्यम से भेजे जाने के निर्देश दिये गये#

#ग्रामीण चौपाल स्थल पर आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा श्रीमती रीमा पत्नी राजेश कुार गोद भराई एवं नित्या पुत्री अजय वर्मा, काव्या पुत्री विशान वर्मा का अन्नप्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया#

#ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत सहायक कक्ष में प्रकाश व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा तत्काल प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये#

#ग्रामीण चौपाल में ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अयोध्या प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी,कछौना महेश चन्द्र, सहायक अभियंता पुनीत दुबे, एम0ओ0आई0सी0 कछौना डा0 शैलेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाष कुमार के साथ ही विभिन्न विभागों के ब्लाक एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments