#उरई:- जालौन- पुरानी तहसील में मिला लावारिश युवक शव#
#उरई:- जालौन- पुरानी तहसील में मिला लावारिश युवक शव#
उरई: जालौन- कोतवाली के कस्बा स्थित पुरानी तहसील के अंदर अज्ञात लगभग40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना तहसील परिसर के आसपास से निकलने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करवाये जाने का अथक प्रयास किया इसके बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments