Breaking News

#उरई: जालौन- श्रम कानूनों के विरोध में भाकपा माले ने पल्लेदार यूनियन के साथ की बैठक#


#उरई: जालौन- श्रम कानूनों के विरोध में भाकपा माले ने पल्लेदार यूनियन के साथ की बैठक#

#उरई: जालौन- ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के बैनर तले पल्लेदार मजदूर यूनियन द्वारा आज 44 श्रम कानून लागू करवाने चार श्रम कोड का खात्मा को लेकर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि पूरे देश में जिस तरीके से आज मजदूरों की दशा अति गंभीर और दयनीय है अच्छे दिनों का वादा करने वाली मोदी सरकार ने जिस प्रकार कारपोरेट परस्त बनकर सांप्रदायिक फासीवाद की नीतियों को लागू करना शुरू किया है तमाम सरकारी सेक्टरों का जो निजीकरण किया जा रहा है स्कूल अस्पतालरेल बैंक बीमा परिवहन ही नहीं मजदूरों के हक और अधिकार पर सीधा हमला बोल दिया गया है आज लॉकडाउन कोरोना का मजदूरों के हक का जो पैसा था वह भी मजदूरों को नहीं दिया गया है मजदूरों के साथ दमन अत्याचार ही नहीं बल्कि किसानों के साथ भी मोदी योगी सरकार दमन और अत्याचार कर रही है पूरे देश में बलात्कारों की बाढ़ है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है सांप्रदायिक उन्माद जगह-जगह किए जा रहे हैं देश में नोटबंदी के बाद 2000 का नोट पूरे देश से गायब है पूरे देश का मजदूर किसान नौजवान छात्र दलित महिला आज उत्पीड़न वर्ग बन कर रह गया ऐसे में यह फासीवाद हटाने के लिए भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण करते हुए मजदूरों ने कहा कि अब मजदूरों का राज बनाने के लिए इस सरकार से दो-दो हाथ करने की जरूरत है दर्जनों की तादाद में पल्लेदार मजदूरों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण कर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया और माधवगढ़ में पल्लेदार मजदूरों की सफल हड़ताल के लिए उरई पल्लेदार मजदूर यूनियन ने बधाई दी हैकल एक मजदूर जिसका नाम प्रमोद उर्फ कल्लू है ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई इस पर पल्लेदारों ने एक सुर से कहा कि उसके परिवार को कम से कम 20 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए पप्पू रामगोपाल दिनेश एवं एक व्यापारी के जालौन के पुत्र के आकस्मिक निधन पर पल्लेदारों ने शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की बैठक में प्रमुख रूप से पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष का. राजाराम वर्मा, मजदूरों के वरिष्ठ नेता का. हरिशंकर, का. गया प्रसाद और पप्पू रामबाबू अहिरवार, देवीदयाल, सुमन मंत्री, देवी दयाल वर्मा, संतोष, संतोष अहिरवार, भूरा वर्मा, का. अशोक अहिरवार, रामबाबू अहिरवार, ओमप्रकाश उर्फ कल्लू गौतम वर्मा, कल्लू वर्मा, मानसिंह, मान सिंह परिहार, राजकुमारी वर्मा, हीरालाल, सुखलाल इत्यादि लोग बैठक में उपस्थित रहे दोस्त कुमार ओम प्रकाश वर्मा देवीदयाल ऑफ रमन वर्मा कमलेश कुमार मानसिंह कमलेश्वर गौतम इत्यादि दसियों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण कर शपथ ली#

No comments