#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार#
#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार#
#हरदोई: बेनीगंज- कोतवाली क्षेत्र के कोथावां कस्बा निवासी मनोज कुमार पुत्र लल्लू ने शनिवार को मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र मे बताया कि मेरी पत्नी शीलवती दिनांक 2 फरवरी को घर के समीप लगे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प मे पानी भरने गयी हुई थी।इस दौरान वहां पर मौजूद किरन पुत्री श्रीकृष्ण 25 शालिनी पत्नी विनोद 28 व रूबी पत्नी भैयालाल निवासी कोथावा में पुरानी खुन्नश मानते हुए कहासूनी हुई। दोपहर करीब 3 बजे कुछ दूर पर बने पुराने घर के लिए समान लेने के लिए निकली। इस दौरान रास्ते मे मौजूद भैयालाल, मिथलेश, अनोद्ध पुत्रगण श्रीकृष्ण व निवासी कोथावा ने सुबह हुई बात पर खुन्नश मानते हुए मारपीट कर बुरी नियत से खींचातानी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन ठेलिया से घायल को सीएचसी लाये जहाँ पर चिकत्सको ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। जहाँ पर आज भी इलाज चल रहा है। पुलिस विभाग द्वारा केवल भैयालाल को पकड़ लिया गया था। पर किन्हीं कारणोंवश उसे छोड़ दिया। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षियों पर उचित कार्यवाही की जाए#
No comments