Breaking News

#हरदोई:- माधौगंज- प्रशासन की चौकशी में सम्पन्न हुआ शांतिपूर्ण मतदान#


#हरदोई:- माधौगंज- प्रशासन की चौकशी में सम्पन्न हुआ शांतिपूर्ण मतदान#

#हरदोई: माधौगंज- माधोगंज कस्बे के किदवई नगर स्थित संविलियन विद्यालय में बनाए गए कुल 11 बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। करीब नौ बजे प्रत्याशियों व प्रशासन के बीच सत्ता पक्ष का दबदबा होने का आरोप लगाकर प्रशासन के साथ बातचीत हो गई।मौके पर पहुंचे सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह ने सभी को शांत कराया। करीब साढ़े 12 बजे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बूथों का निरीक्षण किया। फर्जी मतदाताओं पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। परिसर में लगी भीड़ को हटाने के आवश्यक निर्देश दिए। करीब तीन बजकर 30 मिनट पर सीडीओ शौम्या गुरूरानी ने बूथों का निरीक्षण किया। मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं पौने छह बजे सीओ के साथ एडिशनल एसपी नृपेन्द्र कुमार ने जायजा लिया। शाम पौने छह बजे तक कुल 9458 मतों में 6628 मत 70.07 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन हुआ#

No comments