#हरदोई:- कछौना- मतदाताओं में दिखा उत्साह,शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ मतदान#
#हरदोई:- कछौना- मतदाताओं में दिखा उत्साह,शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ मतदान#
#क्षेत्राधिकारी बघौली ने बताया कि भयमुक्त होकर वोट डालें, निडर होकर मतदान करें। जनता इंटर कॉलेज कछौना को विशेष पोलिंग बूथ बनाया गया था। सेल्फी प्वाइंट स्थापित है। लेकिन पोलिंग बूथों पर मोबाइल प्रतिबंधित होने के कारण सेल्फी से ज्यादातर मतदाता वंचित रहे। शांति व्यवस्था व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली#
#सुबह 9 बजे तक का रुझान वार्ड नंबर 5 ठाकुरगंज में कुल मतदाता 452 में 89 वोट पड़े, वार्ड नंबर 2 काशी नगर में कुल मतदाता 939 में 101 पड़े, वार्ड नंबर 5 ठाकुरगंज में कुल मतदाता 613 में 82 वोट पड़े, वार्ड नंबर 7 तिलक नगर 992 में 110 वोट पड़े, वार्ड नंबर 9 में 498 में 52 मत पड़े, वार्ड नंबर 9 इमलीपुर में 531 में 100 मत पड़े, बूथ नंबर 8 रेलवे गंज पूर्वी में 1004 में 150 मत पड़े वार्ड नंबर, 1 अंबेडकर नगर में 877 में 171 मत पड़े, वार्ड नंबर 3 सदर बाजार में 682 में 175 मत पड़े। सोशल मीडिया पर अफवाहों को लेकर प्रशासन पैनी नजर बनाए अफवाह फैलाने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी#
No comments