Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- थाना पचदेवरा मे आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक#


#हरदोई:- भरखनी- थाना पचदेवरा मे आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक#

#हरदोई: भरखनी- क्षेत्र के थाना पचदेवरा में आज शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी विद्यासागर पाल के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों को बुलाया गया और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के बारे में अवगत कराया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र की जनता को समझाते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारो को सौहार्द भाईचारे के साथ-साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सावन का महीना चल रहा है जिसमें भगवान महाकाल भोलेनाथ की पूजा में और कावड़ियों की सेवा में कोई कमी ना आये ऐसा माहौल बनाए रखने की जनता से अपील की महाशिवरात्रि में पूजा अर्चना के साथ साथ अनावश्यक भीड़ ना लगाएं साथ ही पुलिस का सहयोग करें अराजक तत्वों और अराजकता फैलाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दें और ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को अवगत कराएं पुलिस प्रशासन हर प्रकार से आपके सहयोग में सदैव उपस्थित रहेगा#

#थाना प्रभारी ने और कई बिंदुओं पर गहन चर्चा की क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और आज की बैठक में एक भी समस्या क्षेत्र वासियों की तरफ से नहीं आई आपसी सौहार्द और मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाएं ऐसा थाना प्रभारी में जनता से अपील की यदि किसी प्रकार की कोई समस्या जनता को होती है तो पुलिस का सहयोग लें  इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लल्ला सिंह पुलिस प्रशासन के कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों के साथ-साथ मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे#

No comments