Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- चीफ ऑफ स्टेट के नेतृत्व में एंटी करप्शन की मीटिंग हुई संपन्न#


#हरदोई:- मल्लावां- चीफ ऑफ स्टेट के नेतृत्व में एंटी करप्शन की मीटिंग हुई संपन्न#

#हरदोई: मल्लावां- शनिवार को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ आफ उत्तर प्रदेश पश्चिमी डॉ ज्ञान सिंह यादव हरदोई के मंडल ब्यूरो चीफ सुरेंद्र यादव व जिले के अन्य पदाधिकारियों महेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, धर्म सिंह, व राष्ट्रीय किरण न्यूज के विद्यासागर हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मल्लावां भगवंतनगर कार्यालय में मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में स्टेट चीफ डॉ ज्ञान सिंह यादव ने सभी जिले के पदाधिकारियों को सक्त निर्देश दिए और जानलेवा नशा मुक्त अभियान के बारे में बताया#

No comments