Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य#


#हरदोई:- भरखनी- मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य#

#हरदोई: भरखनी- एक कहावत है खुद के लिए जिए तो क्या जिए ये चंद लाइन में जीवन का पूरा सार लिखा है मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू का कहना है कि जब से मिशन आत्म संतुष्टि नाम मिला है तब से मैं हर संभव वो प्रयास कर रहा हू जिस से की वास्तविक रूप से आत्म संतुष्टि मिल सके संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू का कहना है कि वैसे तो संस्था द्वारा तमाम सामाजिक कार्य किए जाते हे उसी में एक जिम्मेदारी ये भी है कि सड़क के किनारे पड़े असहाय बीमार और मानसिक बीमार जो लोग पड़े हैं उनकी देख रेख की जिम्मेदारी मैंने उठाई इसी क्रम में एक मानसिक बीमार बहन दो वर्ष पूर्व मिली थी जिसका एक बेटा भी था जो की बहुत प्यारा और नटखट भी है पूरी संस्था की फैमिली ने उसका नाम राजा रखा है मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक राजवर्धन सिंह राजू ने उसका एडमिशन करवाया और सारा खर्चा मिशन आत्म संतुष्टि के द्वारा देने का वचन दिया।आज उसी बच्चे का जिसका नाम राजा है आज उसका स्कूल का पहला दिन है आज से इसकी नियमित पढ़ाई की व्यवस्था की गई है स्कूल का पहले दिन राजा की सबसे मुलाकात कराके और उसका सारा समय खेलने में बीता राजवर्धन सिंह राजू का कहना है कि हम को वास्तविक सच्ची आत्म संतुष्टि तब होगी जब पढ़ लिख कर राजा वास्तविक रूप से किसी राजा के ही जैसा पद प्राप्त करे तो मुझे अपार खुशी होगी।आप सब लोगो से अनुरोध हे की राजा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना ओर मिशन आत्म संतुष्टि के लिए भी दुआ कर देना की ऐसे कामों को करने की शक्ति मिलती रहे राजवर्धन सिंह राजू हमेशा से ही जनता जनार्दन के सहयोग के लिए जाने जाते हैं#

No comments