Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- सांड़ ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला#


#हरदोई:- पिहानी- सांड़ ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला#

#हरदोई: पिहानी- बृहस्पतिवार की सुबह पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर के मजरा दानपुर में सांड़ ने 75 वर्षीय किसान चंद्रिका प्रसाद पुत्र सुंदर को पटक-पटककर मार डाला#

#प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान चंद्रिका प्रसाद दानपुर में अपने खेत पर आम व अमरूद के बाग की रखवाली करता था।मृतक चंद्रिका प्रसाद का पंद्रह वर्षीय पोता जितेंद्र चंद्रिका प्रसाद के लिए प्रतिदिन की तरह चाय लेकर बाग में गया था उसने बताया कि बाग में ही कहीं दूर से आवारा सांड आ गया चंद्रिका प्रसाद ने सांड को भगाने के लिए दूर से उसे लाठी दिखाई इतने में सांड ने चंद्रिका प्रसाद दौड़ा लिया। कुछ दूर तक चंद्रिका प्रसाद भागा और फिर गिर गया उसके गिरते ही सांड ने को सींगों में फंसा लिया और पटक-पटक कर मारने लगा तभी उसके पोते जितेंद्र ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया उसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस खेतों में काम कर रहे  किसान दौड़े और सांड को वहां से भगाया। जिसके बाद घरवालों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो चंद्रिका प्रसाद प्रसाद की मृत्यु हो चुकी थी मृतक चंद्रिका प्रसाद के चार बेटे हैं। जिनमें से दो वर्ष पूर्व बेटे मींदा की मौत हो चुकी है। तेमन ,ओम प्रकाश व शर्मा तीन बेटे गांव में खेती किसानी करते हैं। और उसकी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है चंद्रिका प्रसाद पर सांड के हमले की जानकारी मिलते ही दानपुरऔरआसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। पिहानी पुलिस को सूचना मिलने के बाद पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया#

No comments